21 लाख के सोने के आभूषण लेकर सर्राफ फरार


संवाददाता; सगीर अंसारी 
 मुंबई: अंटॉपहिल में गिरवी रखा सोना लेकर सर्राफ के फरार होने की घटना सामने आई है.  इस सर्राफ ने 13 लोगों से 31 लाख की ठगी की है और पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्राफ की तलाश शुरू कर दी है.
       भगोड़े सर्राफा का नाम सोमाराम पटेल है और उसने कुछ साल पहले अंटॉप हिल इलाके में सत्यम ज्वैलर्स के नाम से सोने के आभूषण बेचने की दुकान खोली थी।  इस दुकान में वह नागरिकों के सोने के आभूषण भी गिरवी रखता था।  2022 में इसी इलाके में सब्जी का कारोबार करने वाली महिला कालीमराज देवेंद्र ने उनके पास पांच तोला सोना गिरवी रखा था.  उसके बाद कई महीनों तक कालीमराज नियमित ब्याज देती रही।
      नवंबर के महीने में जब उनके पास कुछ पैसे जमा हो गए तो वे सोना वापस लेने के लिए इस सर्राफा के पास गई।  लेकिन वह सोना देने में आनाकानी करने लगा। कुछ दिन बाद इस सुनार ने दुकान बंद कर दी।  इस दौरान महिला ने उसके मोबाइल फोन पर कई बार कॉल की लेकिन उसका मोबाइल नंबर भी बंद होने से उसे शक हुआ तो इस बारे में महिला ने और पूछताछ की तो पता चला कि सुनार ने कालीमराज की तरह 13 लोगों से और 31 लाख रुपये का सोना लिया है।  इस संबंध में ठगी का शिकार हुए नागरिकों ने  पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post