संवाददाता; सगीर अंसारी
मुंबई: विक्रोली इलाके में अवैध रूप से रह रहे 03 बांग्लादेशी नागरिकों को पार्कसाइड पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इसी तरहा की करवाई करते हुए 21 फेब्रुअरी को क्राइम ब्रांच कक्ष 5 ने एक अफगानी नागरिक को वडाला से गिरफ्तार किया था।
पार्कसाइट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनको एक गुप्त मुखबिर से जानकारी मिली कि विक्रोली पार्कसाइड के लोअर डिपो पाडा मदीना मस्जिद के पीछे यूसुफ अब्दुस सोभन (58) जोकि बांग्लादेशी नागरिक हैं अपनी पहचान छुपाकर रह रहा हैं जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिया और गहन पूछताछ से पता चला कि वह बांग्लादेशी नागरिक था। उसने पासपोर्ट और वीजा के साथ भारत में प्रवेश किया था लेकिन 08 मई 2020 को उसका वीजा समाप्त होने के बाद भी वह अपने देश ना जाते हुए अवैध रूप से भारत में रहने लगा साथ ही पुलिस ने इसके छोटा भाई मोमिनुल्लाह अब्दुल शोभन शेख (52) को भी अपनी हिरासत में लिए यह दोनों बांग्लादेश के ढाका राज्य जिला फेनी के रहने वाले हैं वही पुलिस ने तीसरे बांग्लादेशी उबेदुलहक नुरुलहक (69) को अपनी हिरासत में लिया जो 24 वर्ष पहले बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज के घुसपैठ के माध्यम से भारतीय सीमा में प्रवेश मुंबई में रह रहा था। वही क्राइम ब्रांच कक्ष 5 कुर्ला को सूचना मिली कि एक अफगानी नागरिक फर्जी नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रफीक अहमद किदवई नगर, वडाला में अवैध रूप से रह रहा है इस खबर के मिलने के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसने जाल बिछाकार अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया पुलिस के अनुसार जहीर अली खान से रहने वाले विदेशी नागरिक ने इसी नाम का पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया. लेकिन जब क्राइम ब्रांच कक्ष 5 के अधिकारयो ने तकनीकी पहलुओं और विशेषज्ञता के आधार पर उससे पूछताछ की तो उस ने स्वीकार किया कि वह एक अफगान नागरिक है और 2007 से भारत में अवैध रूप से रह रहा है। उसके पास से उसका मूल अफगान पासपोर्ट, अफगान नागरिकता कार्ड, टीकाकरण प्रमाण पत्र मिला हैं दोनों ही मामलो में पुलिस अपनी आगे कि जाँच कर रही हैं
Post a Comment