संवाददाता; सगीर अंसारी
मुंबई: मुंबई महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के नेता और विधानसभा सदस्य अबू आसिम आजमी ने उनके निर्वाचन छेत्र में दो संप्रदायों के बीच धार्मिक नफरत फैलाकर सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने के विरोध में भाजपा नेता नीतेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। मामला ना दर्ज होने की सूरत में आज़मी ने न्यायलय का का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।
गौरतलब होके शनिवार को नितेश राणे ने गोवंडी मनपा एम/ पूर्व विभाग कार्यालय के सामने जनआक्रोश मोर्चे के दौरान गोवंडी छेत्र में मस्जिद व मदरसों करवाई करने की बात कहीं थी हिन्दू मुस्लिम के बीच तनाव पैदा करने के लिए वे हिंदू और भड़काऊ बयानबाजी की थी जिसको लेकर सपा विधायक आज़मी ने आज पुलिस उपायुक्त (जोन 6) को लिखित शिकायत देकर नितेश राणे के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की हैं। आज़मी ने कहा कि मुसलमानों के बीच उत्तेजना फैलाकर नफरत पैदा करने का काम भाजपा नेता कर रहे हैं राणे के लगातार विवादित और भड़काऊ बयानबाजी से महाराष्ट्र राज्य में नफरत फैल रही हैं लेकिन सरकार इसपर मामला दर्ज करने के बजाए आखिर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। अपने भाषण के दौरान राणे ने आजमी को चार-पांच महीने का मेहमान बताया था, इस पर आजमी ने राणे को चुनौती देते हुए कहा की अगर दम हैं तो वह उनके खिलाफ मानखुर्द शिवाजी नगर तालुका से चुनाव मैदान में उतरे तो उसे अपनी औकात का पता चल जायगा।सरकार पर आरोप लगाते हुए आज़मी ने कहा राज्य में नफरत फैलाने वाले अब भी आजाद हैं जिनमें टी राजा सिंह जैसे लोग भी शामिल हैं उन पर भी मुकदमा होना चाहिए। ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाते हैं उन पर मुकदमा क्यों नहीं चलाया जाता?जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को उकसावे के मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया है और पुलिस को इसका पालन करना चाहिए.
Post a Comment