गाड़ी पर लगे स्टिकर ने 24 घंटो के भीतर पकड़वाया अपहरणकार्ताओ को, उधार नहीं चुकाने पर हुआ था अपहरण


संवाददाता; सगीर अंसारी 
मुंबई: देवनार पुलिस ने गोवंडी से अगवा किए गए एक शख्स के चार अपहरणकर्ताओं को तेजी से कार्रवाई करते हुए, महज कुछ घंटों में ही ठाणे के नालासोपारा इलाके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि किडनैपरों की गिरफ्तार के बाद पुलिस को हकीकत मालूम पड़ी कि, पीडित ने आरोपियों से क़र्ज़ लिया था, जिसे वो चुका नहीं पा रहा था. जब वो बार-बार मांगने पर भी उधार का पैसा नहीं दे पाया तो.आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया और नालासोपारा ले गए थे.पुलिस सब इंस्पेक्टर राजू सालुंखे ने पीड़ित कि पहचान लतीफ़ राजगुरु (40) और सभी अपहरणकर्ताओं की अब्दुल दर्जी (42), राजकुमार यादव (30), मुजीब शेख (38) और साहिल शेख (49) के रूप में की है.सभी रियल एस्टेट एजेंट का कम करते है. 
 

देवनार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशांक शेळके ने बताया कि, घटना गुरुवार रात की है.अज्ञात लोग इसे एक इनोवा कार में लेकर गए है, ऐसी सूचना पर हमने किडनैपिंग का केस दर्ज किया था. हालांकि लतीफ़ किसी तरह खुद को छुड़ाकर उनके चंगुल से भाग निकला और देवनार पुलिस से संपर्क किया. हालांकि उसे कहां रखा था ये नहीं मालूम था. लेकिन जिस गाड़ी में अपहरण हुआ था उसमें अलीजा नाम का स्टीकर लगा था, उसकी और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे कि मदद से हमने केस सोव्ल कर सभी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि, लतीफ़ पहले घाटकोपर इलाके में रहता था. उसके बाद वह तलोजा रहने चला गया था. गोवंडी में अपने रिश्तेदार के पास आया था,तब इसका अपहरण किया गया था. जांच में सामने आया है कि, इसने बहुत लोगों के साथ ठगी की है और इसके खिलाफ चीटिंग के बहुत मामले दर्ज है.

Post a Comment

Previous Post Next Post