संवाददाता; सगीर अंसारी
मुंबई:पहले प्यार किया फिर शारीरिक सम्बन्ध बनाए और फिर ब्लैकमेल कर आयठे पैसे अइसे ही एक मामले में घाटकोपर पुलिस ने 29 वर्षीय एक मेकअप आर्टिस्ट से - दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज होने के बाद माटूंगा का रहने वाला आरोपी फरार हो गया था जिसके मुंबई आने की सुचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने तीन घंटे तक मुंबई एयरपोर्ट पर उसका इंतजार किया और जैसे ही आरोपी एयरपोर्ट से बाहर निकल कर अपने घर जाने लगा तो पुलिस ने चुप छप उसका पीछा किया और घर पहुंचते ही घाटकोपर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी और पीड़िता तीन साल से एक-दूसरे को जानते थे। घरवालों की मर्जी से दोनों शादी करना चाहते थे। इसी दौरान आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए और साथ ही अश्लील विडियो बना लिए जिसको जिसको प्रसारित करने की धमकी देकर वह पीड़िता से 8.5 लाख रुपये ऐंठ चुका था। लैपटॉप भी ले गया जिसकी वजह से पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार करने के बजाए उसका पीछा कर उसके घर तक पहुंची और वहा उसको गिरफ्तार कर उसके घर से लैपटॉप जप्त किया जिसमे शिकायतकर्ता की अश्लील वीडियो थी।
अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया वह और आरोपी एक दूसरे से अपने घर वालों की मर्जी से शादी करना चाहते थे इसी दौरान आरोपी ने उसे शारीरिक संबंध बनाए जिसकी उसने वीडियो बनाई और इसके बाद आरोपी उसे इस वीडियो की बिना पर ब्लैकमेल करने लगा इसी दौरान शिकायतकर्ता के एक रिश्तेदार ने उसे एक फोटो दिखाया जिसमें आरोपी किसी दूसरी युवती के साथ शादी के जोड़े में दिख रहा है। इसके बाद युवती ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया फिर दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी मुंबई से फरार होकर यूपी के वाराणसी शहर में जाकर छुप गया इसके बाद घाटकोपर पुलिस ने वाराणसी पुलिस से संपर्क किया और उसे इस मामले की जानकारी दी इसी दौरान घाटकोपर पुलिस को वाराणसी पुलिस ने संपर्क कर बताया कि फोटो की शक्ल सूरत वाला आदमी मुंबई की फ्लाइट से मुंबई जा रहा है समय व्यतीतना करते हुए पुलिस ने एयरपोर्ट पर जाल बिछाया और आरोपी के एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही उसका पीछा कर उसको घर से गिरफ्तार कर लिया पुलिस जांच में आरोपी ने बताया कि उसका मुंबई आने का मकसद अगले दिन विदेश जाना था फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से आगे की जांच कर रही है।
Post a Comment