संवाददाता: सगीर अंसारी
मुंबई:मानखुर्द पुलिस थाने की हद्द में स्थित लल्लू भाई कम्पाउंड म्हाडा कॉलोनी में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश को नाकाम करते हुए जांबाज पुलिस कर्मी ने मानसिक समस्या के कारण उदास महिला की जान बचाते हुए उसे फाँसी के फन्दे से नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया।
मानखुर्द पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला का पति पुलिस थाने के स्टेशन हाउस में आया और वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि उसकी पत्नी जो मानसिक रूप से अस्थिर है निक आत्महत्या करने के लिए घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है इस खबर के मिलते ही स्टेशन हाउस में मौजूद पुलिस कर्मी कराडे ने बिना कुछ सोचे-समझे उक्त व्यक्ति के साथ अकेले उसके घर की ओर भागा औरकमरा अंदर से बंद पाया कमरे के अंदर से आने वाली संदिग्ध आवाजें सुनकर कराडे ने बिना समय बर्बाद किये कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में प्रवेश कर उन्होंने देखा कि उक्त महिला ने फांसी लगा ली है कराडे ने फ़ौरन महिला के दोनों पैरों को दोनों हाथों से पकड़कर ऊपर की उठाया और साथ में मौजूद लोगों की मदद से उसका फंदा खोलकर उसे नीचे उतारा और उसके पति के माध्यम से इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया। समय पर महिला की मदद और इलाज से उसकी जान बच गई और वह अब सुरक्षित है
Post a Comment