समाजवादी पार्टी का मनपा एम/पूर्व वार्ड कार्यालय पर जनआक्रोश मोर्चा


संवाददाता; सगीर अंसारी 
मुंबई: गोवंडी के शिवाजी नगर में पिछले कई महीनों से शुरू सडको के नवनिर्माण कार्य में देरी व लापरवाही को लेकर आज समाजवादी पार्टी की ओर से मनपा एम/ पूर्व वार्ड कार्यालय पर मोर्चा निकला  इस मोर्चे का नेतृत्व तालुका अध्यक्ष गयासुद्दीन शेख ने किया जबकि इस में पूर्व नगरसेविका रुखसाना नाजिम सिद्दीकी, आयशा नूरजहां रफीक शेख समेत युवा नेता इरफ़ान खान, फहद आज़मी व पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ताओ के समेत सैकड़ो की तादाद में स्थानिक लोग मौजूद थी।

शिवाजी नगर छेत्र में रोड क्र. 3 व 4 और 6 पर पिछले कई महीनों से रोड का पूरी तरहा से निर्माण कार्य शुरू हैं लेकिन मनपा अधिकारयो व ठेकेदारों की मिलीभगत व मनमानी से काफ़ी सुस्त तरीके से हो रहा हैं वही रोड क्र. को ईगल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने छ महीने पहले बीच में खोदकर छोड़ दिया जिसकी वजह से यह रास्ता वाहनों की आवाजही पूरी तरहा से बंद हो गया हैं जबकि राहगीरों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं खासकर बुजुर्ग व बच्चो के साथ हमेशा अपघात का खतरा बना रहता हैं।

इस मसले को लेकर स्थानिक नगरसेविका ने मनपा अधिकारयो को कई बार शिकायत के बावजूद मनपा अधिकारयो के कान पर जू तक नहीं रेंग रही इनकी इस लापरवाही से परेशान नेताओं ने आज अपना आक्रोश जाहिर करते हुए इस जनआक्रोश मोर्चा निकला।

Post a Comment

Previous Post Next Post