सगीर अंसारी
मुंबई: गोवंडी के कमला रमन नगर इलाके में नाले को पार करने के लिए बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक को अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर टूटे पुल के रास्ते नाला पार करने वाले रास्ते को मनपा ने न्यूज़ प्रकाशित होने के चंद घंटो के अंदर ही पत्रा लगाकर बंद कर दिया हैं।
गौरतलब होके गुरुवार (आज) प्रहारी मुंबई न्यूज़ ने गोवंडी के कमला रमन नगर और इंदिरा नगर जोकि अधिक आबादी वाले क्षेत्र हैं और दोनों इलाकों के बीच एक बड़ा नाला हैं पर बनाए गए लोहे के पुल के टूट जाने के बाद उसपर पड़े लोहे के गाटर के सहारे अपनी जान को जोखिम में डाल कर नाला पार करने कि न्यूज़ के प्रकाशित होते ही कुम्भकरण नींद में सोए मनपा अधिकारीयों जाग कर आनन फानन में पत्रा लगाकर इस रास्ते को बंद कर दिया हैं।
ज्ञात होके इस क्षेत्र इंद्रा नगर के निवासियों के लिए मानखुर्द राजमार्ग, डंपिंग ग्राउंड और पार्कों तक पहुंचने के लिए व दूसरे छेत्र कमला रामन नगर के लोगो को बाजार व बच्चो के स्कूल जाने के लिए इस नाले पर एक लोहे का पुल बनाया गया है। वर्तमान में यह पुल आंशिक रूप से टूटा हुआ है और पुल के नाम पर सिर्फ लोहे के गाटर ही बचे हैं जिसपर से लोगो व बच्चो को गुजरना पड़ रहा हैं।
Post a Comment