खेलने के लिए जान जोखिम में डालने को मजबूर बच्चे


सगीर अंसारी 
 मुंबई:गोवंडी के कमला रमन नगर इलाके में  नाले को पार करने के लिए बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक को अपनी जिंदगी को जोखिम में डालना पड़ रहा हैं लोगो की इस परेशानी को देखने के लिए ना ही जनप्रतिनिधि के पास समय हैं और नहीं ही मनपा अधिकारी इसकी सुद्ध ले रहे हैं।

  गोवंडी में कमला रमन नगर और इंदिरा नगर सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र हैं और  दोनों इलाकों के बीच एक बड़ा नाला हैं।
 
 इस क्षेत्र इंद्रा नगर के निवासियों के लिए मानखुर्द राजमार्ग, डंपिंग ग्राउंड और पार्कों तक पहुंचने के लिए व दूसरे छेत्र कमला रामन नगर के लोगो को बाजार व बच्चो के स्कूल जाने के लिए इस नाले पर एक लोहे का पुल बनाया गया है।  वर्तमान में यह पुल आंशिक रूप से टूटा हुआ है और पुल के नाम पर सिर्फ लोहे के गाटर ही बचे हैं जिसपर से लोगो व बच्चो को गुजरना पड़ रहा हैं। मनपा और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पुल की उपेक्षा के कारण इस क्षेत्र की महिलाओ व लड़कियों समेत बुजुर्गो को काफ़ी घूमकर जाना पड़ता है और इस क्षेत्र के बच्चों को डंपिंग पार्क में खेलने के लिए इस आंशिक रूप से टूटे पुल पर जान जोखिम में डालनी पड़ती है।  
  ऐसे में दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।
 
 इस संबंध में स्थानीय निवासियों से भी पत्राचार किया गया है।  लेकिन नागरिकों का कहना है कि मनपा इस ओर से आंखें मूंदे हुए है।नागरिकों ने मनपा व जनप्रतिनिधियों से तत्काल इस नाले पर पुल का निर्माण कराने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post